Tuesday, March 18, 2025
Latest:
International

भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ कर रही महिला को पकड़ा:बोली- पाकिस्तान लौटी तो मुझे मार देंगे; मोबाइल और सोने के गहने बरामद

Share News

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में BSF ने घुसपैठ कर रही पाकिस्तानी महिला को पकड़ा है। महिला सोमवार सुबह करीब 6:55 बजे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई थी। विजेता पोस्ट पर BSF के जवानों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। BSF के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उसे पुलिस के हवाले नहीं किया गया है। महिला ने भारत में शरण मांगी है। महिला का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है तो उसे मार दिया जाएगा। डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया- सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि महिला का भारत आने का उद्देश्य क्या था? कहीं वह किसी संदिग्ध संगठन से तो नहीं जुड़ी है। सीमा के 50 मीटर अंदर आते ही जवानों ने पकड़ा
BSF के अनुसार, महिला के तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसकर 50 मीटर अंदर आते ही विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम हुमारा (32) बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। मोबाइल और सोने के गहने बरामद
BSF ने महिला से एक मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया है। महिला ने बताया कि उसके पति का नाम वसीम है। उसके माता-पिता कराची के रहने वाले थे। सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए BSF ने आईबी, सीआईडी और पुलिस को सूचना दी है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला गलती से सीमा पार कर आई या इसके पीछे कोई साजिश है। फिलहाल BSF महिला से गहन पूछताछ कर रही है। 24 दिसंबर को मार गिराया था घुसपैठिया
इससे पहले 24 दिसंबर को श्रीगंगानगर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया था। वह देर रात भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट का पैकेट और अन्य सामान मिला था। पढ़ें पूरी खबर ……………………… ये खबर भी पढ़ें… 1. बॉर्डर पार करते पाकिस्तानी युवक को पकड़ा:जीरो लाइन क्रॉस कर भारतीय इलाके में घुसा था, सुरक्षा एजेंसी कर रहीं पूछताछ श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर के नग्गी इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी युवक को पकड़ा है। यह युवक पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। युवक जीरो लाइन क्रॉस करके भारतीय सीमा क्षेत्र में आ गया था। हालांकि उसने फेंसिंग क्रॉस नहीं की थी। बीएसएफ ने उसे ललकारा तो वह रुक गया। इस पर उसे पकड़ कर बीएसएफ पोस्ट पर लाया गया। (पढ़ें पूरी खबर) 2. पाकिस्तान से भागा आशिक सरहद पार कर भारत में घुसा:प्रेमिका ने ठुकराया, उसके घरवालों ने दौड़ाया; अब राजस्थान पुलिस कर रही पूछताछ पाकिस्तान से भागा प्रेमी सरहद पार कर भारत में घुस गया। युवक गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। प्रेमिका ने साथ चलने से इनकार कर दिया। लड़की के घरवालों को पता चला तो वे पकड़ने के लिए पीछे दौड़े। युवक दौड़ते-दौड़ते अंधेरे में भारतीय सीमा में 15 किमी अंदर तक आ गया। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *