Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

भारत ने ट्रम्प के पूर्व सलाहकार को लॉबिस्ट बनाया:सरकार हर महीने ₹12 करोड़ फीस देगी; पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड को नियुक्त किया

Share News

भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीनियर एडवाइजर जेसन मिलर को वॉशिंगटन में अपना लॉबिस्ट अपॉइन्ट किया है। वहीं पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड कीथ शिलर को अमेरिका में अपना प्रतिनिधि बनाया है। यह कदम तब उठाया गया जब हाल ही में 7 मई से 10 मई तक 4 दिन संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान ने दुनिया भर में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें तेज कर दी हैं। लॉबिस्ट कैसे काम करता है आसान भाषा में समझिए… लॉबिस्ट एक ऐसा इंसान होता है जो सरकारी नीतियों, कानूनों और फैसलों को प्रभावित करता है। यह किसी ग्रुप, बिजनेस और इंसान की तरफ से वकालत करता है। यह सरकारी फैसलों पर असर डालते के लिए डेटा, कम्युनिकेशन और पर्सनल संबंधों का इस्तेमाल करता है। लॉबिस्ट के काम को ऐसे समझिए कि एक दवाई बनाने वाली कंपनी चाहती है कि सरकार उसकी नई दवा को जल्दी मंजूरी दे दे। अब कंपनी खुद सीधे मंत्री से तो नहीं मिल सकती, इसलिए वह एक लॉबिस्ट को हायर करती है। ये लॉबिस्ट नेताओं, अधिकारियों से मिलकर कंपनी की बात रखता है, उन्हें समझाता है कि ये दवा जरूरी है, लोगों का भला होगा वगैरह-वगैरह। बदले में कंपनी उसे पैसे देती है। आसान शब्दों में कहें तो लॉबिस्ट सरकार और प्राइवेट कंपनियों के बीच का पुल है, जो अपने क्लाइंट का फायदा चाहता है। मिलर ट्रम्प के दिमाग को बेहतर तरीके से जानते हैं जेसन मिलर को भारत सरकार ने एक साल के लिए हर महीने 1.50 लाख डॉलर (12 करोड़ रुपए) फीस पर अपॉइन्ट किया है। मिलर 2016 में ट्रम्प के प्रेसिडेंट कैंपेन में सीनियर कम्युनिकेशन एडवाइजर थे। उन्होंने ट्रम्प के मैसेज को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मीडिया स्ट्रैटजी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मिलर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में भी ट्रम्प की टीम का हिस्सा थे। माना जाता है कि मिलर ट्रम्प के दिमाग को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं। उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है। मिलर ने कई रिपब्लिकन नेताओं और उम्मीदवारों के लिए काम किया, जिसमें कैंपेन स्ट्रैटजी और मीडिया मैनेजमेंट शामिल है। मिलर का काम अमेरिकी सरकार और प्राइवेट सेक्टर के सामने भारत के हितों को प्रभावी ढंग से रखना है। मिलर को पॉलिटिकल स्ट्रैटजी और डिजास्टर मैनेजमेंट में एक्सपर्ट माना जाता है। लॉबिस्ट के तौर पर जेसन मिलर के काम अमेरिकी सरकार के साथ भारत के हितों को बढ़ावा देना – ट्रम्प की सोच को समझकर रणनीति बनाना आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना पाकिस्तान के प्रभाव को काउंटर करना मीडिया और जनमत को प्रभावित करना कीथ शिलर ट्रम्प के सबसे वफादार सहयोगी कीथ शिलर लंबे वक्त तक डोनाल्ड ट्रम्प के बॉडीगार्ड और करीबी सहयोगी रहे हैं। वे अपनी वफादारी और चुप्पी के लिए मशहूर हैं। शिलर न्यूयॉर्क पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं, उन्होंने बाद में ट्रम्प सरकार में भी खास भूमिका निभाई थी। शिलर ने न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) में अपने करियर की शुरुआत की, जहां वे एक पुलिस अधिकारी थे। शिलर को 1999 में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की सिफारिश पर ट्रम्प की तत्कालीन पत्नी मार्ला मैपल्स का बॉडीगार्ड नियुक्त किया गया। 2002 में NYPD से रिटायर होने के बाद, शिलर ने ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन में फुल टाइम काम शुरू किया। ट्रम्प ने 2004 में उन्हें ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन का सिक्योरिटी डायरेक्टर नियुक्त किया। शिलर ट्रम्प के प्राइवेट बॉडीगार्ड थे और लगभग दो दशकों तक उनके साथ रहे। साल 2017 में, जब डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो शिलर को डिप्टी असिस्टेंट टू द प्रेसिडेंट और ओवल ऑफिस ऑपरेशन्स का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। 2017 के आखिर में शिलर ने व्हाइट हाउस छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने उनकी राष्ट्रपति तक सीधी पहुंच को रोक दिया था, जिसके बाद शिलर ने इस्तीफा दे दिया। दिसंबर 2024 में शिलर ने जॉर्जेस सॉरेल (ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व हेड ऑफ कम्पलाइनेंस) के साथ मिलकर जेवलिन एडवाइजर्स की स्थापना की। यह फर्म अब पाकिस्तान के लिए लॉबिंग कर रही है। ———————————- यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प के परिवार को 13 हजार करोड़ का गिफ्ट:वियतनाम ने गोल्फ रिसॉर्ट दिया; अमेरिका से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश कर रहे देश डोनाल्ड ट्रम्प की सत्ता में वापसी के बाद से उनके परिवार की कारोबारी गतिविधियों में नई हलचल दिख रही है। वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे एशियाई देश अब ट्रम्प कुनबे को अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट्स देकर अमेरिका से रिश्ते बेहतर करने की होड़ में लग चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *