Business

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 52-वीक हाई पर:3% की तेजी, आकाशतीर डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी आज तिमाही नतीजे जारी करेगी

Share News

आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर आज 3% चढ़कर यह 52- वीक हाई पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह अभी 0.37% ऊपर 365 रुपए पर कारोबार कर रहा है। BEL आज यानी 19 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी का शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है? Q4 के नतीजों से पहले BEL के शेयर में आज तेजी है। शेयर ने बीते 11%, एक महीने में 22%, छह महीने में 31%, एक साल में 33% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 25% का रिटर्न दिया है। BEL का मार्केट कैप 2.67 लाख करोड़ रुपए है। Q4FY25 नतीजों से पहले क्या है मार्केट का अनुमान ? डिफेंस सहित 20 अन्य सेक्टर के लिए मैन्युफैक्चरिंग करती है BEL भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है। यह आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए लेटेस्ट और मॉडर्न स्टेट ऑफ द आर्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और सिस्टम मैन्युफैक्चर करती है। कंपनी में अभी 8,832 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। डिफेंस डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग से साथ-साथ BEL सैटेलाइट इंटिग्रेशन सहित स्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स, EV चार्जिंग स्टेशन, नेटवर्क व साइबर सिक्योरिटी, एयरपोर्ट, रेलवे और मेट्रो सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें, टेलीकॉम प्रोडक्ट, नाइट वीजन डिवाइसेज, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अलग अलग सेक्टर्स के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है। ——————– ये खबर भी पढ़ें… भारत-पाक संघर्ष का हीरो बना आकाशतीर डिफेंस सिस्टम: इसे स्वदेशी आयरन डोम कहा जा रहा, मिसाइल और ड्रोन को कुछ सेकेंड में मार गिराने में सक्षम प्रधानमंत्री मोदी 13 मई पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर थे। यहां उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने हमारे मिलिट्री बेस और नागरिकों को ड्रोन, UAV, मिलिट्री एयरक्राफ्ट और मिसाइल से टारगेट किया, लेकिन ये सभी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम के सामने नाकाम रहे।’ मोदी जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ कर रहे थे वह कोई और नहीं भारत का अपना आकाशतीर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है। इसकी मदद से पाकिस्तान की ओर से आ रहे सैकड़ों ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट को हवा में ही मार गिराया। इस डिफेंस सिस्टम की प्रेस ब्रीफिंग में भी चर्चा की गई पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *