भारत आएंगे अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस:अबॉर्शन, सेम सेक्स मैरिज के खिलाफ रहे, ट्रम्प की आलोचना करके माफी मांगी; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को परिवार के साथ इटली पहुंच गए। इसके बाद 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के बाद वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंच जाएंगे। वेंस 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे। बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे जेडी वेंस सूत्रों के अनुसार, जेडी वेंस के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। अब वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंचेंगे। 22 को आमेर और बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे। 23 अप्रैल की सुबह अमेरिकी एयर फोर्स के विशेष विमान से उत्तर प्रदेश के आगरा के लिए रवाना होंगे। लगभग तीन घंटे तक ताजमहल देखने के बाद दोपहर को वेंस एक बार फिर जयपुर पहुंचेंगे। 23 अप्रैल की दोपहर को वे जयपुर सिटी पैलेस जाएंगे। इसके बाद 24 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर वाशिंगटन रवाना हो जाएंगे। इससे पहले 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर का दौरा किया था। अमेरिका के 50वें वाइस प्रेसिडेंट हैं वेंस जेम्स डेविड ‘जे.डी. वेंस संयुक्त राज्य अमेरिका के 50वें वाइस प्रेसिडेंट हैं। वे इस पद को संभालने वाले पहले मिलेनियल और पहले मरीन कॉर्प्स अनुभवी हैं। वेंस का जन्म दक्षिण-पश्चिमी ओहियो के एक छोटे से रस्ट बेल्ट शहर मिडलटाउन में जेम्स डोनाल्ड बोमन के रूप में हुआ था। उनके माता-पिता-डॉन और बेव बोमन-स्कॉट्स-आयरिश वंश से आए थे।’ 2016 में मेमोर लिखकर सुर्खियों में आए डेविड ने अपने 2016 के मेमोर हिलबिली एलीगी से अमेरिका का ध्यान अपनी और खींचा। ये किताब वर्किंग क्लास एपलाचियन परिवारों के लिए बच्चों को पालने को लेकर समान समुदायों के सामने आने वाली मुश्किलों पर आधारित है। उन्होंने कमला हैरिस और टिम वाल्ज के खिलाफ 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीता। वेंस ने 20 जनवरी 2025 को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करने वाले वेंस मिलेनियल और पहले मरीन कॉर्प्स बने। सीनेट में टाई-ब्रेकिंग वोट डालने वाले वाइस प्रेसिडेंट। मार्च 2025 में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के फाइनेंस चेयरमैन बने। वेंस ने DEI एक्ट खत्म किया वेंस अपने रूढ़िवादी और राइट विंग सोच के लिए जाने जाते हैं। वह अबॉर्शन, सेम सेक्स मैरिज और गन कंट्रोल जैसे नियमों के खिलाफ हैं। 2024 में फेडरल डाइवर्सिटी, और इंक्लूजन प्रोग्राम को खत्म करने के उद्देश्य से DEI एक्ट खत्म किया। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन कैंपेन का हिस्सा बने हालांकि, 2021 में अमेरिकी सीनेट की दौड़ में प्रवेश करने के तुरंत बाद, वेंस ने ट्रम्प के बारे में अपनी पिछली आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। डेमोक्रेट जो बाइडेन से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बावजूद, ट्रम्प ओहियो में रिपब्लिकन मतदाताओं के बीच लोकप्रिय बने रहे। वेंस ने ट्रम्प की नीतियों के प्रति अपने समर्थन को अपने अभियान का सेंटर बनाया और खुद को मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (एमएजीए) आंदोलन के साथ जोड़ लिया। ये खबर भी पढ़ें…. JNU प्रोफेसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप:कोलंबिया से चीन तक हैं विजिटिंग प्रोफेसर; 25 साल से रिसर्च फील्ड में; जानें कंप्लीट प्रोफाइल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर स्वर्ण सिंह को टर्मिनेट कर दिया है। जापान एम्बेसी की एक ऑफिसर ने प्रो सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज की थी उसके बाद ये फैसला लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें….