भारतीय हेड कोच गंभीर इंग्लैंड से भारत लौटे:फैमिली इमरजेंसी के कारण लिया फैसला; लीड्स में 20 जून को खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड से भारत लौट आए हैं। ANI के मुताबिक, गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड से भारत लौटे हैं। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। टीम को वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। गंभीर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ 6 जून को इंग्लैंड रवाना हुए थे। लीड्स में 20 जून को खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा, जबकि अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। ऐसे में टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी। टीम इंडिया और इंडिया-ए के बीच इंट्रा-स्क्वॉड मैच आज से
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले आज से सीनियर टीम बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भारत ए का सामना करेगी। यह मैच 3 बजे से शुरू होगा। यह मैच इंडिया-ए की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के बाद हो रहा है। दोनों मैच ड्रॉ हुए थे। इंग्लैंड दौरे के लिए 18 मेंबर्स वाली भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋशभ पंत (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव। नई ट्रॉफी की घोषणा
इस बार भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के विजेता को एक नई ट्रॉफी दी जाएगी, जो सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर होगी। यह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के सम्मान में एक नई पहल है। तेंदुलकर और एंडरसन दोनों 11 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में ट्रॉफी का अनावरण करेंगे। ————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… मार्नस लाबुशेन का डाइविंग कैच:कमिंस के 300 विकेट पूरे, साउथ अफ्रीका ने 13 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए। टीम ने 218 रन की बढ़त बना ली है। पढ़ें पूरी खबर…