Thursday, April 17, 2025
Latest:
Sports

भारतीय लड़की ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर से सगाई की:शादी के लिए इस्लाम अपनाने को तैयार, दोनों अगले साल शादी करेंगे

Share News

भारत की एक और लड़की पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने जा रही है। लड़की का नाम पूजा बोमन है और न्यू यॉर्क में रहती हैं। पूजा ने हाल ही में पाकिस्तानी स्पिनर रजा हसन से सगाई की। दोनों अगले साल जनवरी-फरवरी में शादी करने जा रहे हैं। 32 साल के रजा हसन ने इंस्टा पोस्ट में पूजा से सगाई का ऐलान किया। फोटो में पूजा हसन के साथ इंगेजमेंट रिंग को दिखाती नजर आ रही हैं। दोनों ने समुंदर किनारे फोटो शूट कराया। रजा ने लाल रंगा कुर्ता पहना हुआ है, जबकि पूजा ने वाइन क्लर की सूट में दिख रही हैं। रजा ने आंखों पर सन ग्लास लगा रखा है। दोनों के चेहरों पर स्माइल है। रजा अपनी मंगेतर पूजा का हाथ पकड़े रोमांटिक अंदाज में खड़े हैं। रजा ने लिखा- ‘मैंने शादी के लिए पूछा और वो मान गई’
रजा हसन ने पोस्ट में लिखा, ‘यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैंने सगाई कर ली है। मैंने अपने प्यार से पूरी जिंदगी साथ बिताने का सवाल पूछा और वह तैयार हो गई। अपने नए सफर के लिए हम उत्साहित हैं।’ इस्लाम अपनाने को तैयार हैं पूजा
रजा हसन ने मीडिया आउटलेट से कहा, ‘मैं पूजा से शादी करने को लेकर बहुत खुश हूं। उन्होंने बताया कि पूजा हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं, लेकिन उनका इस्लाम धर्म में बेहद दिलचस्पी है और वह अपने होने वाले पति के लिए धर्म बदलने को तैयार हैं।’ रजा ने अक्टूबर 2014 में वनडे डेब्यू किया, जो उनका पहला और आखिरी वनडे साबित हुआ। ग्राफिक में रजा हसन का इंटरनेशनल करियर इन लड़कियों ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से शादी की, फोटोज देखिए 1. शामिया आरजू 2. सानिया मिर्जा 3. रीता लूथरा 4. रीना रॉय 5. नोनिता लाल ———————————————————- पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी बाबर आजम ने 4 दिन पहले मंगलवार, 1 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था। बाबर ने X पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *