भारतीय क्रिकेटर सरफराज के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट:कार से आजमगढ़ से लखनऊ आते वक्त हादसा, ईरानी कप नहीं खेल पाएंगे
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट हो गया है। वे शुक्रवार शाम को अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से फर्च्यूनर कार में सवार होकर ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सभी घायलों को लखनऊ के वेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मुशीर की गर्दन के पास चोट आई है। ऐसे में उन्हें कम से कम 16 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा। UPCA के सेक्रेटरी अंकित चटर्जी ने दैनिक भास्कर से इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘मुशीर आजमगढ़ से लखनऊ आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। वह अस्पताल में भर्ती हैं।’ कुछ दिन पहले मुशीर दलीप ट्रॉफी में खेल कर आए हैं। ईरानी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आ रहे थे। मुशीर खान ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 106 गेंद में 118 रन की शानदार पारी खेली थी। मुशीर ने नौ चौके और चार छक्के लगाए थे। खबर अपडेट की जा रही है…