Wednesday, July 9, 2025
Latest:
International

भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति ने फ्लाइट में पैसेंजर का गला दबाया, VIDEO:गिरफ्तार हुआ; आरोपी का दावा- मेडिटेशन कर रहा था, सहयात्री ने शिकायत कर दी

Share News

अमेरिका में फ्रंटियर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 30 जून को 21 साल के भारतीय मूल के इशान शर्मा को दूसरे पैसेंजर केनू इवांस के साथ मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया गया था। ये फ्लाइट फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शर्मा और केनू इवांस एक-दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ। इवांस ने मीडिया से कहा- इशान उसकी आगे वाली सीट पर बैठा था और अजीब हरकतें कर रहा था जैसे बार-बार हंसना और बड़बड़ाते हुए किसी को मारने की धमकी दे रहा था, जिससे मुझे परेशानी हो रही थी। इशान के हरकतों से परेशान होकर इवांस ने केबिन क्रू से मदद के लिए बटन दबाया। जिसके बाद इशान ने गुस्से में आकर लड़ाई शुरू कर दी और इवांस का गला पकड़ लिया। ईशान को मियामी एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया था। दूसरी ओर अदालत में पेशी के दौरान इशान के वकील ने दावा किया कि वे बस मेडिटेशन कर रहे थे, जिसे पीछे बैठे इवांस ने गलत तरीके से समझा। अदालत ने इशान पर 500 ​​डॉलर (42 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया है, और उसे इवांस से कांटेक्ट करने, उसके स्कूल या घर के पास जाने से रोकने के लिए स्टे-अवे ऑर्डर जारी किया है। पूरी घटना विडियो में देखिए… —————– ये खबर भी पढ़ें… अहमदाबाद प्लेन हादसा, आरोप-एयरलाइन परिजन से वित्तीय जानकारी मांग रही:वकील बोले- 1050 करोड़ बचाना चाह रही; एअर इंडिया ने कहा- दावे गलत और आधारहीन अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को एअर इंडिया मुआवजा देने से बचना चाहती है। यह आरोप 40 से ज्यादा पीड़ित परिवारों का केस लड़ने वाली ब्रिटेन की कानूनी फर्म स्टीवर्ट्स ने लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *