Jobs

भरना होगा डिटेल आवेदन फार्म व बतानी होगी सर्विस प्रायोरिटी:RAS-2023 के मेंस एग्जाम में पास हुए कैंडिडेट्स की 17 आखिरी तारीख

Share News

आरएएस/आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के 2 जनवरी 2025 को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने होंगे।
इसके लिए 11 जनवरी से 17 जनवरी तक का समय दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के बाद ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जावेगा। अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना करना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। उक्त परीक्षा के अन्तर्गत आयोग की वेबसाइट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम जारी किया गया है। मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से ऑनलाईइ भरें। ऑफलाइन भरे गये विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के लिए उक्त लिंक केवल 11 जनवरी से 17 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा, इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। यह खबर भी पढ़े… RPSC ने घोषित किया RAS मेन्स-2023 का रिजल्ट: 2168 सफल घोषित, अब इंटरव्यू और फिर फाइनल रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *