ब्लड में इस स्तर पर बढ़ जाए शुगर तो है रिस्की, नॉर्मल Blood sugar लेवल क्या हो
what is normal blood sugar according to age: भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. सही जीवनशैली और खानपान से आप डायबिटीज से बचे रह सकते हैं. कई बार लोग ब्लड शुगर लेवल की जांच रेगुलर नहीं कराते और जब टेस्ट कराते हैं तो पता चलता है कि शुगर लेवल काफी हाई है. ऐसे में ये जानना जरूरी है नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल उम्र के अनुसार कितना होना चाहिए.