Clove tea: काम हो या भागदौड़ अक्सर लोग अपने अनियमित शेड्यूल के कारण असमय ही कई प्रकार की बीमारियों का शिकार बन जाते हैं. खान-पान में अनियमितता और असंयमित जीवन शैली के कारण लोग ब्लड प्रेशर से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक के मरीज बन जाते हैं और उनका पूरा जीवन दवाइयों पर निर्भर हो जाता है.