Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

ब्रेविस CSK के जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर:अहमदाबाद में IPL सीजन का सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर बना, म्हात्रे की लगातार 5 बाउंड्री; मोमेंट्स-रिकार्ड्स

Share News

IPL-18 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए। जवाब में GT 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई। रविवार को रोचक मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई के लिए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर बने। अहमदाबाद में किसी एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर बना। आयुष म्हात्रे ने अरशद खान के ओवर में लगातार 5 बाउंड्री लगाई। पढ़िए CSK Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स… म्हात्रे ने अरशद के ओवर में लगातार 5 बाउंड्री लगाई आयुष म्हात्रे ने अरशद खान के ओवर से 28 रन बनाए। दूसरे ओवर में उन्होंने लगातार 5 बाउंड्री लगाई। इनमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। नीचे देखिए किस बॉल पर क्या हुआ… सिराज के कैच से म्हात्रे आउट चौथे ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज के शानदार कैच से आयुष म्हात्रे आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर आयुष ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में बहुत ऊपर चली गई। लॉन्ग ऑफ पर खड़े सिराज ने सूरज की तेज रोशनी के बावजूद अपनी नजर गेंद से नहीं हटाई और पूरी तरह हाथ फैलाकर सिर के ऊपर कैच लपक लिया। कैच पूरा होते ही गुजरात के कप्तान शुभमन गिल दौड़कर आए और सिराज को गले लगाया। शाहरुख से उर्विल का कैच छूटा उर्विल पटेल को चेन्नई की पारी के नौवें ओवर में जीवनदान मिला। इसी ओवर में चौका लगाकर उन्होंने चेन्नई का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। कॉन्वे की सिक्स से फिफ्टी, अगली बॉल पर बोल्ड 14वें ओवर में डेवोन कॉन्वे ने फिफ्टी पूरी की। अगली ही बॉल पर राशिद खान ने उन्हें बोल्ड भी कर दिया। ब्रेविस ने सिराज की लगातार बॉल पर सिक्स लगाया डेवाल्ड ब्रेविस ने 19वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 19 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। ब्रेविस ने मोहम्मद सिराज के ओवर में लगातार दो छक्के और एक चौका लगाया। सिराज के इस ओवर से 20 रन आए। फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स… अहमदाबाद में किसी सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर बना एक IPL सीजन में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा 200+ का स्कोर अहमदाबाद में बना है। इस साल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 9 बार टीमें 200+ का स्कोर बना चुकी हैं। इससे पहले 2024 में दिल्ली और ईडन गार्डन्स दोनों मैदानों पर 8-8 बार 200 से अधिक रन बने थे। वहीं 2023 में वानखेड़े स्टेडियम पर भी 8 बार यह आंकड़ा पार हुआ था। ब्रेविस CSK के लिए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर डेवाल्ड ब्रेविस अब चेन्नई के लिए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में मोईन अली और अजिंक्य रहाणे की बराबरी की है। ब्रेविस ने आज 19 बॉल पर अर्धशतक लगाया। CSK के लिए IPL में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जिन्होंने 2014 में वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में यह कारनामा किया था। उनके बाद तीन खिलाड़ियों ने 19 गेंदों में अर्धशतक जमाया है। 2022 में मोईन अली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में, 2023 में अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में, 19-19 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। ————————-
मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया IPL-18 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए। जवाब में GT 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *