International

ब्रिटेन में भारतवंशी महिला को नस्लीय गाली दी:ट्रेन में अप्रवासी शब्द सुनते ही भड़का शराबी, कहा- भारत पर हमने राज किया

Share News

ब्रिटेन में लंदन से मैनचेस्टर जा रही ट्रेन में नशे में धुत शराबी ने एक भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मेट्रो न्यूज के मुताबिक रविवार को यह हादसा तब हुआ जब भारतीय मूल की गैब्रिएल फोर्सिथ ट्रेन से घर लौटते वक्त अपने दोस्त से बात कर रही थीं। गैब्रिएल ने दोस्त को बताया कि उन्होंने अप्रवासियों की मदद करने वाली चैरिटी के साथ काम किया है। इसे सुनकर शराबी ने चिल्लाना शुरू कर दिया और नस्लीय गाली देने लगा। उसने डींग हांकते हुए बताया कि कैसे इंग्लैंड ने पूरी दुनिया पर कब्जा किया था। शराबी ने कहा कि तुम जो भी दावा कर रही हो वो इसलिए कि तुम इंग्लैंड में हो, अगर तुम इंग्लैंड में नहीं होती तो कोई दावा नहीं कर रही होती। अंग्रेजों ने दुनिया पर जीत हासिल की थी। हमने भारत पर भी जीत हासिल की थी, लेकिन हम इसे रखना नहीं चाहते थे इसलिए हमने इसे तुम्हें लौटा दिया। पुलिस से की शिकायत
गैब्रिएल ने वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए लिखा- उसने जैसे ही अप्रवासी शब्द सुना वह भड़क गया। उसके हाव-भाव काफी आक्रामक थे। वह घटना बहुत ही परेशान करने वाली थी। वह पागलपन की हालत में था। मैंने सुरक्षा के लिए वीडियो बनाया। एक अन्य ट्वीट में गैब्रिएल ने लिखा कि ‘भारतीय और एक अप्रवासी की बेटी होना, अपने इतिहास और विरासत से जुड़े रहना एक आशीर्वाद है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं इस काबिल हूं कि अपने और अश्वेत लोगों के लिए खड़ी हो सकती हूं।’ इस घटना की शिकायत ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस से की गई है। पूर्व ब्रिटिश PM ने भी सहा था रंगभेद
ब्रिटेन में भारतीय समुदाय लंबे वक्त से नस्लीय और धार्मिक भेदभाव का सामना कर रहा है। 2023 में लंदन स्थित हेनरी जैक्सन सोसाइटी ने इसे लेकर सर्वे किया था। सर्वे में शामिल 51% हिंदू पेरेंट्स का कहना था कि उनके बच्चे को स्कूल में हिंदू विरोधी नफरत का सामना करना पड़ा है। ब्रिटेन के पूर्व भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी बताया था कि उन्हें बचपन में रंगभेद का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था मुझे तब और बुरा लगता था, जब छोटे भाई-बहनों के सामने इस तरह का बर्ताव होता था। 2 साल पहले मॉन्टफोर्ट यूनिवर्सिटी से M Tech कर रहे 150 भारतीय छात्रों को एक पेपर में फेल कर दिया गया था। कोर्स में शामिल 200 में से पास होने वाले सभी 50 छात्र श्वेत थे। तब भी भारतीयों के साथ भेदभाव का आरोप लगा था। मेगन मर्केल ने भी लगाए थे रंगभेद के आरोप
किंग चार्ल्स के छोटे बेटे प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल ने भी आरोप लगाया था कि पैलेस में उन पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई थी। मेगन ने कहा था कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो पैलेस में काम करने वाले एक सदस्य ने उनके बच्चे के रंग को लेकर सवाल किए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *