Thursday, December 26, 2024
Latest:
International

ब्रिटेन में पुरुषों से नफरत करने वाली ब्राइडल डॉल:दावा- 17 लोगों पर हमला कर चुकी, इस पर एक मरी हुई दुल्हन का साया

Share News

ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर के रॉदरहैम में दुनिया की सबसे डरावनी डॉल मौजूद है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह डॉल अब तक 17 पुरुषों पर हमला कर चुकी है। माना जाता है कि इस डॉल पर एलिजाबेथ नाम की एक दुल्हन का साया है, जिसे उसके पति ने धोखा दिया था। इसी वजह से इसे ब्राइडल डॉल के नाम से भी जाना जाता है। न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में पैरानोरमल एक्सपर्ट और डॉल के मालिक ली स्टीर ने कहा, “यह ब्राइडल डॉल हमेशा से म्यूजियम में आकर्षण का केंद्र रही है। अब हमारे पास द कॉन्ज्यूरिंग फिल्म के कई भूतहा चीजें आ गई हैं, इसलिए डॉल को जलन हो रही है। ऐसे में दोबारा ध्यान आकर्षित करने के लिए डॉल ने हमले तेज कर दिए हैं।” ली ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वे म्यूजियम में काम कर रहे थे, तब उन्हें अपनी गर्दन पर जलन महसूस हुई। उन्होंने अपनी पीठ पर खरोंचें भी देखी। उन्होंने कहा कि यह डॉल महिलाओं पर हमला नहीं करती है। कुछ लोगों को लगता है कि एलिजाबेथ के साथ किसी आदमी ने बुरा व्यवहार किया होगा, जिसके बाद से वह ब्राइडल डॉल में रह रही है। CCTV फुटेज से छेड़छाड़ कर चुकी ब्राइडल डॉल
ली का कहना है कि डॉल हमला करने के अलावा भी कई हरकतें करती है। उसने कई बार फायर अलार्म बजाया, परफ्यूम की बोतलें फेंकी और अन्य कई चीजों को भी नुकसान पहुंचाया है। डॉल ने सीसीटीवी फुटेज के साथ भी कुछ छेड़खानी की थी। ली स्टीर से पहले यह डॉल डैबी नाम की महिला के पास थी। इसे खरीदने के कुछ दिन बाद ही डैबी के घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगी थीं। उसके पति के हाथों में चोट के निशान दिखने लगे। पहले तो दोनों को समझ नहीं आया कि ये सब हो क्या रहा है। लेकिन बाद में डैबी ने दावा किया कि ये सब डॉल की वजह से हो रहा था। उन्हें लगा कि डॉल भूतहा है। इसके बाद डैबी ने इसे ऑनलाइन बेचने का फैसला किया। ब्राइडल डॉल के अलावा दुनिया में 3 अन्य डॉल्स हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा डरावना माना जाता है। इनमें एनाबेल, ओकिकु और रॉबर्ट द डॉल शामिल हैं। एनाबेल पर बन चुकी हैं कई फिल्में
एनाबेल एक रैगेडी ऐन नाम के कार्टून कैरेक्टर की गुड़िया है। यह 1970 के दशक में काफी चर्चित रही। नर्सिंग की छात्रा डोना को उसकी मां ने यह डॉल तोहफे में दी थी। डोना और उसकी रूममेट एंजी जब भी घर लौटती थीं तो डॉल अपनी जगह बदल चुकी होती थी। फिलहाल इस डॉल को अमेरिका के मोनरो में वॉरेन ऑकल्ट म्यूजियम में रखा गया है। मशहूर फिल्म सीरिज एनाबेल की कहानी इसी डॉल से प्रेरित है। ओकिकु डॉल के बढ़ते बालों को काटता है पुजारी
जापान में 1918 में एक लड़के ने अपनी छोटी बहन ओकिकु को गिफ्ट करने के लिए एक डॉल खरीदी थी। उसकी बहन ने डॉल का नाम ओकिकु ही रख दिया। एक साल बाद, लड़की की तेज बुखार से मौत हो गई। इसके बाद उसके परिवार ने देखा कि डॉल के बाल बढ़ रहे है, उनका मानना था कि ओकिकू की आत्मा उस डॉल में है। यह डॉल अभी जापान के होक्काइडो के मन्नेंजी मंदिर में है। कहा जाता है कि वहां एक पुजारी नियमित रूप से ओकिकू के बढ़ते बालों को काटता है। तस्वीर खींचने के लिए रॉबर्ट द डॉल से लेनी होती है इजाजत
रॉबर्ट द डॉल को फ्लोरिडा के रॉबर्ट यूजीन ओटो नाम के एक बच्चे को तोहफे में मिली थी। इसके बाद उसके परिवार ने दावा किया कि यह डॉल अपनी मर्जी से जगह बदलती है। उनका कहना था कि उन्होंने अक्सर अकेले में डॉल को रॉबर्ट से अजीब आवाज में बात करते सुना है। फिलहाल इस डॉल को अमेरिका के फ्लोरिडा के ईस्ट मार्टेलो म्यूजियम में रखा गया है। माना जाता है कि रॉबर्ट अपने चेहरे के भाव बदलती है और अजीब आवाजें निकालती है। यह डॉल उन लोगों पर भी हमला करती है जो बिना इजाजत के उसकी तस्वीरें लेते हैं। रॉबर्ट के पास लोगों के माफी और प्रशंसा के कई पत्र आते हैं। ​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *