Wednesday, April 16, 2025
International

ब्रिटेन की जेलों में इस्लामी गैंग का कब्जा:शरिया कानून चला रहे, अधिकारी बेबस; कट्टरपंथियों के लिए भर्ती और ब्रेनवॉश करने का ठिकाना बनी जेलें

Share News

ब्रिटेन की हाई-सिक्योरिटी जेलों में इस्लामिक कट्टरपंथी गिरोहों का बढ़ता दबदबा जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता की वजह बन गया है। 2017 के मैनचेस्टर एरीना बम धमाके के दोषी हाशिम अबेदी ने 12 अप्रैल को एचएमपी फ्रैंकलैंड जेल में 3 जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया। अबेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गरम तेल और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें 2 अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। इस हमले ने एक बार फिर ब्रिटेन की जेलों में मजबूत होते चरमपंथी नेटवर्क को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। लंदन के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रैंकलैंड जेल इस समय इस्लामिक गिरोहों के कब्जे में है, जहां कैदियों पर दबाव डालकर या धमकाकर उन्हें अपने गिरोह में शामिल किया जा रहा है। 9/11 हमले के बाद कट्टरपंथी कैदियों की संख्या 2000 के दशक की शुरुआत में 9/11 जैसे आतंकी हमलों के बाद ब्रिटेन में कट्टरपंथी कैदियों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ। 2017 तक ब्रिटेन की जेलों में आतंकवाद से जुड़े मुस्लिम कैदियों की संख्या 185 थी। 2024 तक यह संख्या घटकर 157 हुई है, लेकिन फिर भी यह सभी आतंकी कैदियों का 62% हिस्सा है। पूर्व जेल गवर्नर इयान एचसन ने चेताया था कि जेलें कट्टरपंथियों के लिए भर्ती और ब्रेनवॉश का अड्डा बन रही हैं। उनकी रिपोर्ट के बाद खतरनाक आतंकियों के लिए सेपरेशन सेंटर बनाए गए, लेकिन हालात बताते हैं कि समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है। जेलों से ही ड्रग्स और ब्लैकमनी के रैकेट चला रहे गिरोह 2019 की एक सरकारी रिपोर्ट में बताया गया था कि कुछ जेलों में मुस्लिम ब्रदरहुड नाम से गिरोह सक्रिय हैं। इनका संचालन बाकायदा लीडर, रिक्रूटर, एंफोर्सर और फॉलोअर्स के जरिए होता है। धर्म के नाम पर इन गिरोहों ने शरिया अदालतें भी बना ली हैं, जहां वे अन्य कैदियों पर ‘धार्मिक सजा’ तक देते हैं। ब्रिटेन की जेलों में मुस्लिम कैदियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 2002 में जहां मुस्लिम कैदियों की संख्या 5,500 थी, वहीं 2024 तक यह 16,000 पहुंच गई है। इससे अब कई जेलों में मुस्लिम कैदी ‘ब्रदरहुड’ के नाम पर ग्रुप बनाकर चलते हैं। कई गिरोह धर्म के नाम पर हिंसा, तस्करी और धमकियों का काम करते हैं। पूर्व कैदी गैरी ने बताया कि इन गिरोहों का दबदबा इतना है कि अब वे जेलें चलाते हैं। ड्रग्स और पैसे का लेनदेन भी इन्हीं के जरिए होता है। कई कैदियों को जबरन या डर के मारे गिरोह का हिस्सा बनना पड़ता है। एक और पूर्व कैदी रयान ने अपना अनुभव बताया कि जब वह बेलमार्श जेल में था, तो वहां के आतंकी कैदी बाकी कैदियों के लिए किसी ‘धर्म गुरु’ जैसे थे। फिर धीरे-धीरे आम अपराधी भी उनके संपर्क में आकर कट्टरपंथ की राह पकड़ने लगे। आरोपों के डर से जेल स्टाफ इन गिरोहों पर सख्ती नहीं कर पाते हैं ब्रिटिश प्रिजन ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव स्टीव गिलन ने कहा कि स्टाफ कई बार आरोपों के डर से इन गिरोहों पर सख्ती नहीं कर पाता। हालांकि अब जागरूकता और ट्रेनिंग से हालात कुछ बदले हैं। प्रिजन गवर्नर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मार्क इके ने भी माना ‘अब हम इन्हें बेहतर तरीके से मैनेज कर रहे हैं, लेकिन समस्या अब भी बनी हुई है।’हाल ही में एक वकील ने आरोप लगाया था कि फ्रैंकलैंड जेल में इस्लामिक गिरोहों के विरोध में बोलने वाले कैदियों को अपनी सुरक्षा के लिए अलग सेल में डालना पड़ा। हालांकि जेल प्रशासन ने इसे ‘बिल्कुल बेबुनियाद’ बताया। एक्सपर्ट बोले- कार्रवाई नहीं की तो जेलें खतरों का अड्डा बनी रहेंगी सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जेल प्रशासन हमेशा अपनी आलोचनाओं को दबाने की कोशिश करता है। अब अबेदी के हमले ने फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा विशेषज्ञ इयान एचसन ने कहा कि फ्रैंकलैंड एक बड़े आतंकी हमले की ओर बढ़ रहा था। जेल विभाग की लापरवाही अब सामने आ गई है। यह समस्या अब सामान्य हो गई है, जिसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।’ विशेषज्ञ मानते हैं कि जब तक जेलों में कट्टरपंथी इस्लामी गिरोहबाजी और अलगाववाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, ब्रिटेन की जेलें ऐसे खतरों का अड्डा बनी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *