Entertainment

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट का बुकिंग ऐप क्रैश:मिनटों में बुक हुए सारे टिकट, बैंड ने कहा- अब 2 की जगह 3 दिन शो करेंगे

Share News

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग साइट और ऐप क्रैश हो गया। कोल्डप्ले ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ बैंड का म्यूजिक कॉन्सर्ट 19-20 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में होने वाला है। रविवार को 12 बजे शो की बुकिंग विंडो ओपन हुई, लेकिन भारी ट्रैफिक की वजह से बुक माय शो साइट और एप क्रैश हो गया। कुछ समय बाद बुकिंग दोबारा शुरू हुई, तब भी यूजर ट्रैफिक 10 लाख के करीब बताया गया। ऐसे में बुक माय शो एप द्वारा एप क्रैश होने से रोकने के लिए यह अनाउंस किया गया कि यूजर्स लाइन सिस्टम के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। यानी एक यूजर एक बार में अधिकतम 4 टिकट ही बुक कर सकेगा, जबकि पहले लिमिट 8 टिकट की थी। इतने इंतजाम के बावजूद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया में टिकट बुकिंग में आई दिक्कतों की शिकायत की। इसके बाद कोल्डप्ले ने भारत में अपना शेड्यूल 2 दिन से बढ़ाकर 3 दिन करने का ऐलान किया है। बैंड ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- भारी डिमांड को देखते हुए मुंबई में नई डेट और थर्ड शो जोड़ा गया है। नए शो का टिकट बुक करने के लिए आधे घंटे का वेटिंग टाइम साइट क्रैश होने के बाद 21 जनवरी 2025 के कॉन्सर्ट के अनाउंसमेंट के बाद बुक माय शो पर रविवार दोपहर 2 बजे शो की टिकट विंडो ओपन हुई थी। इसके लिए यूजर्स को 1 बजकर 30 मिनट पर ‘बुक नाउ’ ऑप्शन सिलेक्ट करना था, जिसके बाद उन्हें वेटिंग रूम में एड किया गया। 2 बजे टिकट विंडो लाइव होने पर यूजर्स को वेटिंग लिस्ट के मुताबिक बुकिंग दी गई। इस समय एप पर 14 लाख यूजर्स का ट्रैफिक था। टिकट की मारामारी के चलते कई फैंस शो की टिकट बुक नहीं करवा सके। दावा- कई साइट्स पर टिकट के दाम 10 लाख रुपए तक मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 25 हजार से 35 हजार रुपए तक है। सबसे महंगी टिकट लाउंज की है, जिसकी कीमत 35,000 रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ​​​​​​रीसेलिंग में इन टिकटों की कीमत 3 से 10 लाख रुपए तक हैं। कुछ फर्जी साइट्स भी टिकट बुकिंग कर रही थीं। बुक माय शो के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को चेतावनी भी जारी की गई है। भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले का परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित हुए गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार फैंस इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद भारत लौट रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यैलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। लंदन में शुरूआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *