Business

ब्रिटानिया CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रंजीत कोहली ने इस्तीफा दिया:सितंबर 2022 में CEO बने थे, बेहतर अवसर के लिए छोड़ी कंपनी

Share News

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) ब्रिटानिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रंजीत सिंह कोहली ने रिजाइन कर दिया है। रंजीत ने बताया कि बेहतर अपॉर्चुनिटी के लिए उन्होंने कंपनी छोड़ी है। कोहली 26 सितंबर 2022 को ब्रिटानिया के CEO बने थे। 14 मार्च को कंपनी में उनका आखिरी दिन होगा। आज यानी गुरुवार (6 मार्च) को ब्रिटानिया लिमिटेड ने बताया, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राजनीत सिंह कोहली के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है और उन्हें 14 मार्च को वर्किंग आवर के बाद कंपनी की सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएगा।’ एशियन पेंट्स और डोमिनोज में काम कर चुके हैं कोहली ब्रिटानिया के CEO बनने से पहले कोहली जुबिलेंट फूडवर्क्स, पोपेयस, डंकिन, एशियन पेंट्स, कोका-कोला और डोमिनोज इंडिया में लीडरशिप पोजिशन पर काम कर चुके हैं। इससे पहले फरवरी में, बिस्किट बनाने वाली कंपनी में तीन साल के कार्यकाल के बाद ब्रिटानिया के CMO अमित दोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी को 582 करोड़ रुपए का मुनाफ जिम जैम और न्यूट्रीचॉइस जैसे बिस्कुट बेचने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 582 करोड़ रुपए का मुनाफ दर्ज किया। सालाना आधार पर इसमें 5% की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 4,592.62 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया है। सालाना आधार पर इसमें 7.90% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की तीसरी तिमाही में ब्रिटानिया का मुनाफा 5% बढ़ा सालाना आधार पर नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं। एक महीने में 5% गिरा ब्रिटानिया का शेयर इस ऐलान के बाद कंपनी का शेयर आज यानी गुरुवार (6 मार्च) को 0.68% गिरकर 4,690 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 5.37%, छह महीने में 19.74% और एक साल में 3.91% गिरा है। ब्रिटानिया का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *