Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया:पोस्ट में लिखा- दिमाग खेलना चाहता है, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा

Share News

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। टी-20 के ऑलटाइम टॉप विकेटटेकर ब्रावो ने गुरुवार रात इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘मेरा दिमाग खेलना चाहता है, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा है। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहता हूं कि अपने साथियों, फैंस और टीम को निराश करूं। इसलिए भरी मन से संन्यास का ऐलान करता हूं।’ 40 साल के क्रिकेटर ने सीजन से पहले कहा था कि यह उनका आखिरी सीजन होगा, लेकिन चोट की वजह से उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग के बीच में होगी रिटायरमेंट अनाउंस करना पड़ा है। ब्रावो ने पिछले साल IPL को अलविदा कहा था। उन्होंने ने 582 टी-20 मैचों में 631 विकेट झटके हैं। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो की पोस्ट, लिखा- ‘मैं सपने पूरे कर सका, क्योंकि हमेशा 100% दिया’
टी-20 के ऑलटाइम टॉप विकेटटेकर ने गुरुवार रात इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में 21 साल- यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ावों आए।’ उन्होंने लिखा- ‘सबसे अहम, मैं अपने सपने पूरे कर सका, क्योंकि मैंने हमेशा अपना 100% दिया, हालांकि मैं इसे जारी रखना चाहता हूं, लेकिन अब वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है। 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था
ब्रावो ने 3 साल पहले 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के साथ कोचिंग भी कर रहे हैं। ब्रावो पिछले 12 महीने से IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम किया। वे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के बॉलिंग कन्सल्टेंट भी बनाए गए थे। CPL, IPL, PSL और बिग बैश लीग जीते
ब्रावो ने 18 साल के टी-20 करियर में अलग-अलग टीमों से कैरेबिन प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश जैसे फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट जीते हैं।
इतना ही नहीं, वे वेस्टइंडीज के साथ 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *