Friday, April 25, 2025
Latest:
Entertainment

बोटॉक्स और लिप फिलर्स के आरोपों पर भड़कीं जैस्मिन भसीन:बोलीं- सबकी पसंद होती है, अगर करवाया भी तो उसमें गलत क्या है?

Share News

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने इन दिनों ट्रोलर्स के निशाना पर हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें फिलर्स और बोटॉक्स को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस मामले में एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि इसमें गलत क्या है। दरअसल, जैस्मिन भसीन के कुछ फोटोशूट और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनका चेहरा काफी बदला-बदला नजर आ रहा है। खासकर उनके लिप्स। ऐसे में यूजर्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनका दावा है कि जैस्मिन ने बोटॉक्स और होठों पर फिलर्स करवाए हैं। बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने कहा कि आखिर लोगों को कॉस्मेटिक सर्जरी से समस्या क्या है? यदि ऐसे बदलाव किसी व्यक्ति को अधिक आत्मविश्वास महसूस कराने में मदद करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हर व्यक्ति को अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार फैसला लेने का अधिकार है। अगर कोई खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए ऐसा कुछ कराता है, तो उसे जज नहीं किया जाना चाहिए। जैस्मिन आगे कहती हैं, ‘हाल ही में मेरा नाम भी इस मुद्दे से जोड़ा गया। मेरी एक पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स किए और कई मैसेज भेजकर पूछा कि ‘क्या जैस्मिन ने अपने होठों पर कुछ करवाया है?’ वगैरह-वगैरह। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। दरअसल, एक हादसे की वजह से मेरे होठों में सूजन आ गई थी और उस दिन मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे होठों को ज्यादा ओवर लाइन कर दिया था। उस वक्त मुझे वो लुक अच्छा भी लगा था, क्योंकि इंस्टाग्राम फिल्टर्स में भी होंठ थोड़े फुले हुए ही दिखते हैं। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो लुक मुझ पर अच्छा नहीं लग रहा था। जैस्मिन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग दूसरों को इस बात पर नीचा क्यों दिखाते हैं? हर किसी को अपना जीवन पूरी तरह से जीने और खुश रहने का हक है। हर इंसान जानता है कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत, उसे क्या पसंद है और क्या नहीं। और अगर किसी को लगता है कि उसने कोई सीमा पार कर दी है, तो उसका एहसास भी उसी को होना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *