बोटी की जगह तरी मिलने पर हुआ बवाल : भाजपा सांसद के आवास पर थी मटन की दावत, मारपीट में कई लोग घायल
Share News
भदोही सांसद विनोद बिंद के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा ग्राम सभा स्थित कार्यालय पर हुए भोज में बवाल हो गया। दावत में एक युवक को बोटी की जगह जूस दे दिया गया, जिससे उसने परोसने वाले को थप्पड़ मार दिया और उसके बाद वहां बवाल हो गया।