Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

बॉर्डर बोले-ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को शतक बनाने का मौका दिया:अब सीरीज गंवानी पड़ सकती है; हेडन ने कहा- शॉर्ट गेंद नहीं डलवाई

Share News

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने पर्थ टेस्ट में विराट कोहली को आउट करने में ऑस्ट्रेलिया की असमर्थता पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोहली को शतक बनाने का मौका दिया। इससे मेजबान को 5 मैचों की सीरीज गंवानी पड़ सकती है। 69 साल के बॉर्डर ने शुक्रवार को SEN रेडियो से कहा- ‘हमने जिस तरह से कोहली को बिना प्रतिरोध के शतक बनाने दिया, उससे मैं निराश हूं। हम नहीं चाहते कि यह लड़का (कोहली) पूरी सीरीज में आत्मविश्वास के साथ खेले।’ कोहली पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर फॉर्म में लौट आए हैं। वे पिछले डेढ़ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके थे। भारत ने उस मुकाबले को 295 रन से जीता। फिलहाल, टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पैट कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठाया
बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा- उन्होंने (पैट कमिंस) कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में संघर्ष करने के बाद लय हासिल करने का मौका दिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक जमाया है। हेडन भी भड़के, कहा- शॉर्ट गेंद डालने में देरी की
पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की। हेडन ने चैनल 7 से कहा, ‘कोहली को उसकी पारी की शुरुआत में ही आउट करना चाहिए था। फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाए, जबकि वे इससे पहले दबाव में थे।’ हेडन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने शॉर्ट गेंद डालने में भी देर की। जायसवाल भी शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था। शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिए था। पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन अब टीम खुलकर खेल रही है। ———————————————– BGT की यह खबर भी पढ़िए… शुभमन गिल पिंक बॉल से नेट्स करते दिखे भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल रहे थे। इससे पहले गिल ने थ्रो-डाउनर से प्रैक्टिस की। 25 साल के शुभमन गिल 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के साथ दो दिनी प्रैक्टिस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। वे पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर था। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *