Sunday, April 20, 2025
Entertainment

बॉडी शेमिंग करने वालों को करिश्मा तन्ना का करारा जवाब:बोलीं – लोगों के अंदर बहुत ज्यादा नेगेटिविटी है, बस बाहर निकालने का मौका चाहिए

Share News

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैशन शो में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी कमर को लेकर तंज कसे। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने भी बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है। करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, आपके पास शायद बहुत ज्यादा समय और बहुत सारी नेगेटिविटी है बाहर निकालने के लिए। ओह, उसका वजन बढ़ गया है! क्या आप जानते हैं कि मुझे सबसे ज्यादा क्या खुशी देता है? ये देखना कि कम से कम कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी सोच रखते हैं। कभी तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को ऊपर उठाने के लिए कीजिए, उन्हें नीचे गिराने के लिए नहीं।’ करिश्मा तन्ना की कमर पर लोगों ने कसा था तंज दरअसल, करिश्मा तन्ना ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक किया था। इसके बाद से ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी कमर को लेकर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। हालांकि, इस दौरान कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया था। इन शोज में नजर आ चुकी हैं करिश्मा ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’ और ओटीटी प्रोजेक्ट ‘स्कूप’ जैसे शोज के जरिए करिश्मा तन्ना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।वह हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। साल 2022 में उन्होंने वरुण बंगेरा से शादी की थी। यह शादी बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *