Sports

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की:उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा

Share News

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई। उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट साई दत्ता के साथ 22 दिसंबर को शादी की। दोनों ने उदयपुर के उदय सागर झील पर बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में सात फेरे लिए। शादी में खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं। सिंधु के पति वेंकट पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। शादी में पीवी सिंधु क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं। वहीं वेंकट दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। सिंधु की शादी के फोटोज उदयपुर की 3 जगह पर शादी, वेन्यू की सजावट में राजस्थानी झलक सिंधू का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में, कई हस्ती शामिल होंगी सिंधु ने अपनी शादी के लिए खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों को न्योता दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीवी सिंधु की शादी में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबु नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई राजनीतिक चेहरे और सिनेमा जगत के चेहरे शामिल हुए। सिंधु के लिए निराशाजनक रहा था पेरिस ओलिंपिक
पीवी सिंधु के लिए पेरिस ओलिंपिक निराशाजनक रहा था। वे राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गई थीं। उन्हें चीन की ही बिंग जोओ ने 21-19, 21-19 से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *