बैकलेस ब्लाउज में लगवाएं ये लटकन, अपके लुक में चार चांद लगा देगी
कोई भी फंक्शन हो या फिर शादी में महिलाएं ज्यादातर साड़ियां पहनती है। साड़ी के लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ब्लाउज में लगे सुंदर लटकन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। ब्लाउज में लगी डोरी लटकन लगवाना है या फिर बैकलेस ब्लाउज, इन आकर्षित लटकन से आप सबसे खूबसूरत ब्लाउज बनवा सकते हैं। आपके फैशन को और भी खास बना देगा ये सुंदर लटकन। चलिए आपको बताते हैं आप अपने ब्लाउज में किस प्रकार की लटकन लगवा सकते हैं। अगर आप बैकलेस ब्लाउज बनवा रही हैं तो इन हैंडमड सुंदर लटकन डिजाइन को टेलर से जरुर बनवा लें, आपके स्टाइल को सब देखते ही रह जाएंगे।
लहंगे में लगवा लीजिए सुंदर हैंडमेड लटकन
अगर आप लहंगे के ब्लाउज को स्टाइलिश बनवा सकते हैं। यदि आपके ब्लाउज की सिंपल बैक है तो उस पर धागे और ऊन से बनी हैंडमेज लटकन टेलर से बनवा लें। इसमें आप काफी अट्रैक्टिव दिखेगी।
डोरी ब्लाउज के लिए लटकन
यदि आप साड़ी पहनती है या फिर किसी फंक्शन में साड़ी पहन रही हैं, तो आप इस तरह के ब्लाउज बनवा सकती हैं। डोरी वाले ब्लाउज को और भी धांसू बनाने के लिए आप कपड़ों से बनी लटकन बनवाएं।
बो वाली लटकन
साड़ी के ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप ब्लैकलेस ब्लाउज के साथ बो वाला लटकन लगवा सकते हैं। बैक पर कुछ इटरेस्टिंग लुक चाहती तो आप भी बो लटकन को ट्राई कर सकती हैं।
कुशन वाली लटकन
अपने ब्लाउज को और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए आप कुशन वाली लटकन ट्राई कर सकते हैं। आजकल यह कुशन वाली लटकन काफी ट्रेंड में है। यह लटकन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इस आप अपने बैकलेस ब्लाउज में लगवा सकते हैं। इससे आपका लुक और भी खूबसूरत लगेगा।