बेहद खास है यह मशीन, चक्कर आने के सही कारणों का पता लगाने में है सक्षम
Video Nystagmography Machine: मरीज को चक्कर आने की समस्या का इलाज डॉक्टर केवल अनुमानों और लक्षणों के आधार पर करते थे. लेकिन, आईजीआईएमएस में एक अत्याधुनिक मशीन आ चुकी है, जो चक्कर की असली वजह को तुरंत पकड़ लेगी. इस मशीन का नाम वीडियो निस्तग्मोग्राफी मशीन है और इसकी कीमत 15 लाख है. इसमें एक विशेष कैमरा और सेंसर लगा होता है, जो मरीज की आंखों और शरीर की हलचल को बारीकी से स्कैन करता है.