बेसहारा जानवरों के भगवान बने भरतपुर के ये डॉक्टर, दान कर दी जीवन भर की कमाई
Animal Lover: भरतपुर के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. वी एन शर्मा ने समाजसेवा का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है. उन्होंने बेसहारा जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था ट्रीट ऑन स्ट्रीट को आजीवन अपनी परामर्श शुल्क दान करने का संकल्प लिया है.यह संस्था लंबे समय से आर्थिक अभावों का सामना कर रही थी. लेकिन डॉ. वी एन शर्मा की इस पहल से उसे एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी.