बेल मत समझिए, ये है देव फल, खाने से दूर भागेंगी जटिल बीमारियां, जानें जानें
Share News
आयुर्वेद डॉक्टर बताते हैं कि कैथा फल का औषधि के रूप में विशेष महत्व है. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, कैथा ही वह फल था, जिसे तपस्या के दौरान भक्तराज ध्रुव ने फलाहार के तौर पर ग्रहण किया था. इस तरह से यह देव फल के रूप में भी जाना जाता है.