Sunday, April 6, 2025
Latest:
International

बेरूत पर 18 साल बाद इजराइली हमला, 6 की मौत:G7 देशों ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, हमले के लिए ईरान की निंदा की

Share News

इजराइल ने 2006 के बाद पहली बार बेरूत में देर रात मिसाइल से हमला किया है। इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। लेबनानी अधिकारियों के मुताबिक हमला एक मेडिकल सर्विस सेंटर पर किया गया। वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि यह हिजबुल्लाह से जुड़े इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी का ऑफिस था। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को लेकर विकसित देशों के G7 ग्रुप ने बुधवार को इमरजेंसी बैठक की। बैठक मौजूदा अध्यक्ष इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बुलाई थी। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने G7 देशों के नेताओं के साथ फोन कॉल पर चर्चा की। इस दौरान G7 नेताओं ने ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए हमले की निंदा की। ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर भी बात की गई। मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान बुधवार को कतर पहुंचे। कतर, अमेरिका और ईरान दोनों का सहयोगी देश है। कतर पहुंचकर ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश, इजराइल को समझाएं कि वे मिडिल ईस्ट में संकट पैदा न करे। पजशकियान ने चेतावनी दी कि इजराइल अगर ईरान पर हमला करता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा। ईरान के मिसाइल अटैक से जुड़ी तस्वीरें… इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *