Entertainment

बेटे के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं ट्विंकल खन्ना:लिखा-तुम मिलने के लिए वापस आते, तो मैं ढेर सारे दीये जलाती; लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं आरव

Share News

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने 15 सितंबर को अपना 22वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान अक्षय और ट्विंकल दोनों ने सोशल मीडिया पर बेटे आरव के लिए बर्थ डे पोस्ट शेयर कीं। ट्विंकल ने लिखा, हैप्पी बर्थ डे आरव जब मैं तुम्हें बार-बार यह कहते हुए सुनती थी कि तुम अपनी आजादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हो, तो मुझे लगता था कि जब तुम आखिरकार मेरा घर छोड़ कर अपनी नई दुनिया में कदम रखोगे, तो मेरी रोशनी अपने आप बुझ जाएगी और मेरी दुनिया अंधकार से भर जाएगी। ट्विंकल ने लिखा-तुम आते तो दीये जलाती ट्विंकल ने आगे लिखा, जब तुम मिलने के लिए वापस आते, तो मैं ढेर सारे दीये जलाती और दिखावा करती कि यह कोई परमानेंट पावर फेलियर नहीं है। हम बस दिवाली मना रहे हैं लेकिन मुझे तब एहसास नहीं हुआ कि कोई जो तुम्हारे दिल में रहता है, वह कभी नहीं जाता, भले ही वे अपनी जगह बदल ले। मेरी दुनिया तुम्हारे हर फोन कॉल, हर मैसेज से रोशन हो जाती है। अक्षय ने लिखा, हैप्पी बर्थ डे आरव। तुम्हें एक दयालु और प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में बढ़ते हुए देखना मेरे दिल को हर दिन गर्व से भर देता है। तुम मेरी जिंदगी में कितनी खुशियां लेकर आए हो, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह साल तुम्हारे लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए जितनी तुम अपने आस-पास के सभी लोगों को देते हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। लंदन में पढ़ते हैं आरव आरव लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। वो जब 15 साल के थे तभी उन्हें ट्विंकल और अक्षय ने हायर स्टडीज के लिए विदेश भेज दिया था। आरव के अलावा अक्षय-ट्विंकल की एक बेटी है जिसका नाम नितारा है। ट्विंकल और अक्षय ने 2001 में शादी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *