बेटी के जन्म के बाद सिद्धार्थ-कियारा की पैपराजी से अपील:कहा- तस्वीरें नहीं, सिर्फ आशीर्वाद दें; कई सेलेब्स रखते हैं बच्चों को लाइमलाइट से दूर
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बन गए हैं। कियारा ने 15 जुलाई की रात मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस बीच कपल की ओर से पैपराजी के लिए एक नोट शेयर किया गया है, जिसमें रिक्वेस्ट की गई है कि उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक न की जाएं। सिद्धार्थ और कियारा की ओर से शेयर किए गए नोट में लिखा था, ‘हमारी नन्ही परी आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। प्लीज तस्वीरें ना क्लिक करें, सिर्फ आशीर्वाद दें। कियारा और सिद्धार्थ। अगस्त में होने वाली थी डिलीवरी एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा की डिलीवरी अगस्त में होनी थी। हालांकि, कियारा आडवाणी और बेबी दोनों हेल्दी हैं। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बुधवार को एक ऑफिशियल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।’ कई सेलिब्रिटी बच्चों को मीडिया से रखते हैं दूर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने दोनों बच्चों को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं। दरअसल, विराट ने यह फैसला लिया है कि जब तक उनकी बेटी और बेटा समझदार नहीं हो जाते, वे उन्हें सोशल मीडिया और कैमरों से दूर ही रखेंगे। इसी कारण उन्होंने आज तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कभी भी अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी राहा के जन्म के बाद कुछ ऐसा ही किया था। लेकिन उन्होंने पैपराजी को अलग से इनवाइट किया था और अपनी बेटी से मिलवाया था। एक साल बाद उन्होंने क्रिसमस पर पैपराजी के सामने राहा को दुनिया से रूबरू करवाया था।