बेकार समझकर फेंक न दें प्याज के छिलके, बालों के लिए हैं वरदान, जानें फायदे
Pyaz Ke Chilke Ke Fayde: हर किसी के घर में प्याज का प्रयोग किया जाता है. लोग प्याज के छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं. बालों को काला करने के लिए प्याज के छिलके बहुत कारगर साबित होते हैं. इसके नियमित उपयोग से न केवल बाल काले हो सकते हैं, बल्कि वे मजबूत और स्वस्थ भी रहेंगे. प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल कंट्रोल, डैंड्रफ, सफेद बाल को रोकने कारगर होता है.