Sunday, April 27, 2025
Latest:
Sports

बुमराह मुंबई के हाईएस्ट विकेट टेकर बने:सूर्या के IPL में 4 हजार रन पूरे, प्रिंस की स्विंगिंग यॉर्कर पर जैक्स बोल्ड; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

Share News

IPL-18 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हरा दिया। MI ने 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में LSG 161 रन ही बना सकी। मुंबई से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। सूर्यकुमार यादव और रायन रिकेलटन ने फिफ्टी लगाई। रविवार को रोचक लम्हे देखने को मिले। जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने। सूर्यकुमार ने IPL में अपने 4 हजार रन पूरे किए। प्रिंस यादव की स्विंगिंग यॉर्कर पर विल जैक्स बोल्ड हुए। पढ़िए MI Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. रिकेलटन को जीवनदान, मार्करम ने रनआउट का मौका गंवाया दूसरे ओवर की पहली बॉल पर फील्डर एडेन मार्करम ने रायन रिकेलटन को रनआउट करने का मौका गंवा दिया। प्रिंस यादव की बॉल पर रिकेलटन ने पॉइंट पर शॉट खेला। यहां रिकेलटन रन लेने के लिए भागे, नॉन स्ट्राइक एंड पर रोहित ने भी शुरुआत की, लेकिन फिर रिकेलटन को वापस भेज दिया। फील्डर मार्करम ने बॉल उठाई और थ्रो किया, लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं हुआ और रिकेलटन बच गए। 2. प्रिंस की स्विंगिंग यॉर्कर पर जैक्स बोल्ड 12वें ओवर की तीसरी बॉल प्रिंस यादव ने यॉर्कर फेंकी और विल जैक्स को बोल्ड कर दिया। प्रिंस ने 137 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मिडिल और लेग स्टंप की ओर हल्का रिवर्स स्विंग करती हुई बॉल डाली। जैक्स ने लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। जैक्स का बल्ला जब तक नीचे आता, गेंद मिडिल स्टंप पर जा टकराई। उन्होंने 29 रन की पारी खेली। 3. सूर्या के हाथ से बैट छूटा 14वां ओवर डाल रहे प्रिंस यादव की बॉल पर रन लेते समय सूर्यकुमार यादव का बैट छूट गया। प्रिंस के ओवर की पांचवीं बॉल पर हार्दिक ने स्ट्रेट ड्राइव खेला और एक रन लिया। यहां नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद सूर्या का बैट रन लेते समय ग्राउंड में फंसकर गिर गया। बाद में रन पूरा करने के बाद उन्होंने अपना बैट लिया। 4. जैक्स को पहली बॉल पर विकेट, सूर्या का डाइविंग कैच सातवें ओवर की पहली बॉल पर विल जैक्स ने निकोलस पूरन को आउट किया। जैक्स ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ बॉल फेंकी। पूरन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में मारा। वहां फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने बाईं ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपक लिया। इस ओवर की तीसरी बॉल पर ऋषभ पंत 4 रन पर आउट हुए। 5. बिश्नोई ने बुमराह की बॉल पर सिक्स लगाकर सेलिब्रेट किया 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने सिक्स लगा दिया। बुमराह की लेंथ बॉल को बिश्नोई ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। इस दौरान बिश्नोई का सेलिब्रेशन शानदार था। फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स… 1. सूर्या लगातार 10 मैचों में 25+ स्कोर लगाने वाले दूसरे बैटर सूर्यकुमार यादव IPL में लगातार 10 मैचों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2014 में कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ऐसा कर चुके हैं। 2. बुमराह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर जसप्रीत बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने। उनके अब 174 विकेट हो गए हैं। दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा है, जिनके 122 मैच में 170 विकेट है। रिकॉर्ड्स में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह है, उन्होंने 127 विकेट लिए हैं। —————————
IPL की यह खबर भी पढ़ें… मुंबई इंडियंस लगातार पांचवीं जीत से नंबर-2 पर पहुंची मुंबई इंडियंस ने लगातार पांचवां मैच जीतकर IPL पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हरा दिया। लखनऊ ने बॉलिंग चुनी। MI ने 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। जवाब में LSG 161 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *