Sunday, January 12, 2025
Latest:
Sports

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते है:पीठ में सूजन, NCA जाने के लिए कहा गया; मार्च के पहले सप्ताह तक फिट होने की उम्मीद

Share News

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बुमराह के पीठ में सूजन है। इसके लिए उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में थोड़ी समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। फिर वे मैच में बॉलिगं नहीं किए थे। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू होगी। भारत पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। मार्च के पहले सप्ताह तक ही पूरी तरह फिट होने की उम्मीद
भारतीय सिलेक्टर्स ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए मीटिंग की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्हें बुमराह की फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई। BCCI के एक सूत्र के मुताबिक, बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक ही पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। उससे पहले वे तीन हफ्ते तक NCA में रहेंगे। रिकवरी के बाद भी उन्हें NCA में एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे अभ्यास मैच ही क्यों न हों, जो उनकी मैच फिटनेस देखने के लिए खेले जाएंगे। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप विकेट टेकर
बुमराह ने हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके। बुमराह इस सीरीज के 5 मैचों में 151 ओवर फेंके। उन्होंने इस दौरान 32 विकेट लिए। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी
भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा, टीम के ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो यह मैच भी दुबई में होगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद होने जा रही है, 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था। बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत
भारत ग्रुप-ए में है। टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। 4 और 5 मार्च को 2 सेमीफाइनल होंगे, वहीं 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *