Sports

बुची बाबू टूर्नामेंट खेलेंगे श्रेयस, ईशान और सूर्या:अय्यर मुंबई टीम में शामिल, किशन को झारखंड ने कप्तान बनाया

Share News

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव तमिलनाडु क्रिकेट के बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट 15 अगस्त से शुरू हो रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 4 अलग-अलग स्थानों पर होगा। इनमें तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम शामिल हैं। टूर्नामेंट रेड बॉल से डेज फॉर्मेट में खेला जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर मुंबई की ओर से एक मैच खेलेंगे, जबकि ईशान झारखंड की टीम की कप्तानी करेंगे। बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में की विजेता टीम को 3 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। मप्र की टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रही है। मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद, बंगाल, मुंबई, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात के साथ TNCA-11 और TNCA प्रेसिडेंट-11 की टीमें हिस्सा लेंगी। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे अय्यर
अय्यर कोयंबतूर में मुंबई के दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसमें भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के संयुक्त सचिव दीपक पाटिल ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलेंगे। वे 27 अगस्त से 30 अगस्त तक कोयंबतूर में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे।’ अय्यर ने इस महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की है, जबकि सूर्यकुमार ने टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की है। झारखंड ने किशन को कप्तान बनाया
झारखंड की टीम ने ईशान किशन को कप्तान बनाया है। वे सभी मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे। वे बुधवार को टीम से ट्रेनिंग कैंप में जुड़े थे। ईशान इस टूर्नामेंट के जरिए डोमेस्टिक टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। वे रणजी टीम में भी वापसी कर सकते हैं। ईशान पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। सिलेक्टर्स इस बात से नाराज थे कि ईशान ने रणजी छोड़कर पंड्या के साथ IPL की तैयारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *