Technology

बीवाईडी ईमैक्स 7 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹26.90 लाख:इलेक्ट्रिक MPV फुल चार्ज पर 530km चलेगी, इनोवा हाइक्रॉस को टक्कर देगी

Share News

बीवाईडी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक MPV ईमैक्स लॉन्च कर दी है। यह बीवाईडी E6 इलेक्ट्रिक MPV का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे नए नाम, अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर और पहले से बेहतर रेंज के साथ पेश किया गया है। BYD का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर चलती है। इलेक्ट्रिक MPV को दो वैरिएंट प्रीमियम और सुपीरियर में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6-सीटर प्रीमियम के लिए 26.90 लाख रुपए और 7-सीटर सुपीरियर वैरिएंट के लिए 29.90 लाख रुपए रखी गई है। ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया हैं। 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलेगी
इलेक्ट्रिक MPV 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 8 साल/1.5 लाख किलोमीटर की मोटर वारंटी के साथ आती है। भारत में 30 लाख रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में BYD ईमैक्स 7 के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। हालांकि, इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *