बीमारियों का घर है यह घास, सिर्फ छूने से बढ़ सकती है कोढ़ और अस्थमा की संभावना
Carrot Grass Control Tips: गाजर घास का नियंत्रण उनके प्राकृतिक शत्रुओं के ज़रिए भी किया जा सकता है. दरअसल, मेक्सिकन बीटल नामक एक कीट गाजर घास को खाने वाला कीट है, जिसे गाजर घास से ग्रसित स्थानों पर ही देखा जाता है. इस कीट के लार्वा और वयस्क पत्तियों को खाकर पौधे को सुखा देते हैं. ऐसे में यदि ये कीट दिखते हैं, तो उन्हें मारने की गलती नहीं करनी चाहिए.