बिहार के इस अस्पताल में ब्रेन की जटिल सर्जरी संभव, लागत भी आएगी बेहद कम
Brain Angiography in IGIMS Patna: पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में अब ब्रेन की सर्जरी के क्षेत्र में एक नई और अत्याधुनिक तकनीक की शुरुआत हुई है. बीते दिनों, न्यूरो सर्जरी विभाग ने इस विशेष सुविधा की शुरुआत की है..अस्पताल को एक आधुनिक डीएसए मशीन उपलब्ध कराई गई है. यह मशीन ब्रेन का पूरा हिस्सा एक साथ दिखाने में सक्षम है. खास बात यह है कि एक से डेढ़ लाख में सर्जरी संभव है.