Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

बिपाशा बसु ने दी थी डबिंग आर्टिस्ट को धमकी:कहा था- मैं तुम्हें जान से मार दूंगी, मोना घोष बोलीं- फिल्म में आवाज बदले जाने से नाखुश थीं

Share News

बिपाशा बसु ने साल 2001 की फिल्म अजनबी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। करियर के शुरुआती दौर में बिपाशा की असल आवाज फिल्मों में इस्तेमाल नहीं की जाती थी। उनकी राज, गुनाह, जिस्म जैसी फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष ने उनकी डबिंग की थी। आवाज बदले जाने से नाखुश होकर एक बार बिपाशा बसु ने मोना घोष को धमकी दी थी। हाल ही में द मोटर माउथ के पॉडकास्ट में डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष ने बताया है कि बिपाशा बसु ये जानकर खुश नहीं थीं कि वो उनके लिए वॉइस डब करती हैं। बातचीत में उनसे पूछा गया था कि जिन एक्ट्रेसेस के लिए उन्होंने आवाज दी है, उनसे कैसा रिएक्शन मिलता था। इस पर मोना ने कहा है, कुछ कहती थीं कि हमें समझ नहीं आता, आप ये कैसे कर लेती हैं, कुछ कहती थीं तुमने दोबारा मेरे लिए आवाज डब की तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगी। जब उनसे पूछा गया कि वो एक्ट्रेस कौन थीं। तो जवाब मिला- बिपाशा बसु। आगे मोना घोष ने कहा, शायद उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि किसके लिए आवाज डब करना है, ये मेरा फैसला नहीं होता। मैं लोगों के पास जाकर नहीं कहती कि मुझे बिपाशा के लिए डब करना है। अगर कोई मेरे पास आकर रिक्वेस्ट करता है तो ये मेरा प्रोफेशन है। मैं मना क्यों करूंगी। बातचीत में मोना ने ये भी बताया है कि उन्होंने फिल्म गुलाम में रानी मुखर्जी के किरदार को आवाज दी थी, हालांकि उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। उन्होंने कहा है, रानी मुखर्जी हर इंटरव्यू में आज भी कहती हैं कि उन्हें उस आवाज से नफरत है। लेकिन ये उनकी गलती नहीं है। हमें अपनी आवाज की आदत होती है, ऐसे में हम अपने चेहरे पर किसी दूसरी आवाज को अपना नहीं पाते। हमारे चेहरे में भी कोई दूसरी आवाज लगाई जाएगी, तो हमें अजीब लगेगा। बताते चलें कि मोना घोष ने कई एक्ट्रेसेस को आवाज दी है। वो फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण की, कहो ना प्यार है में अमीषा की और राजनीति में कटरीना कैफ की आवाज बन चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *