बिना लाइन, बिना इंतजार! अब अमेठी में 2 मिनट में होगी एक्स-रे रिपोर्ट तैयार
अमेठी में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक नई तकनीक की सौगात मिली है। अब जिला अस्पताल में चलती-फिरती पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उपलब्ध होगी, जो सिर्फ 2 मिनट में सटीक रिपोर्ट दे सकती है. यह खास मशीन एसीसी अदानी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क सौंपी गई है. इससे टीबी, शुगर, एचआईवी, वृद्धजन और धूम्रपान से जुड़े मरीजों की तुरंत जांच कर उन्हें बेहतर इलाज दिया जा सकेगा.