बिना दवा के औरंगाबाद के इस केंद्र में किया जाता है इन बीमारियों का इलाज!
Aurangabad News: जिले के कुटुंबा प्रखंड के चपरा में स्थित पंचदेव धाम द्वारा संचालित मां गायत्री कृपा कल्याण आरोग्य केंद्र है. जहां प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए मरीजों का इलाज किया जाता है. इसके चिकित्सक ऋषिकेश कुमार बताते हैं, कि बीपी और शुगर के मरीजों को एक सप्ताह में दवा मुक्त किया जा सकता है.