Gucchi Mushroom Benefits: हिमाचल में पाए जाने वाला गुच्छी मशरूम सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. इस मशरूम को उगाया नहीं जाता है. यह बिजली कड़कने पर खुद ही उगता है. इसके सेवन से कैंसर तक की बीमारी नहीं होती है. इसकी कीमत 30 से 40 हजार रूपए किलो है.