बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों में मस्क नंबर-1:फॉर्च्यून की लिस्ट में एनवीडीया के CEO जेन्सेन दूसरे और मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर
फॉर्च्यून की 2024 में बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में टेस्ला के CEO इलॉन मस्क टॉप पर हैं। इस लिस्ट में मस्क के बाद एनवीडीया के CEO जेन्सेन हुआंग दूसरे और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला तीसरे नंबर पर हैं। टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में दोनों कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अमेरिका की ग्लोबल बिजनेस मैगजीन फॉर्च्यून हर साल यह रैंकिंग जारी करती है। इसमें उन टॉप-100 बिजनेसमैन के नाम शामिल किए जाते हैं, जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। मार्क जुकरबर्ग और सैम ऑल्टमैन लिस्ट के टॉप-10 में शामिल इस लिस्ट में वॉरेन बफे, जेमी डिमन और एपल के टिम कुक का नाम भी शामिल है, जो फाइनेंस और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम करते हैं। मेटा के मार्क जुकरबर्ग और OpenAI के सैम ऑल्टमैन भी इस लिस्ट के टॉप-10 में शामिल हैं। रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी लिस्ट में 12वें नंबर पर वहीं भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। रिलायंस ने टेलीकम्युनिकेशन और एनर्जी सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन किया है। गूगल के सुंदर पिचाई 10वें और अमेजन के जेफ बेजोस 11वें नंबर पर रैंकिंग में गूगल के सुंदर पिचाई 10वें और अमेजन के जेफ बेजोस 11वें नंबर पर हैं। दोनों को टेक में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए इस लिस्ट में शामिल किया गया है।