बिच्छू की तरह डंक मारती है यह घास, सर्दी में कराती है गर्मी का अहसास
कंडाली, जिसे बिच्छू घास भी कहा जाता है और यह एक औषधीय पौधा भी माना जाता है, जो सर्दियों में विशेष रूप से फायदेमंद होता है. इसे उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों में सब्जी के रूप में भी उपयोग किया जाता है. इसमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है. जैसे विटामिन ए, सी, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट. कंडाली घास की सब्जी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है और सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में मदद करती है. (रिपोर्टः ईशा/ ऋषिकेश)