Entertainment

बिग बॉस में नए खुलासे करेंगी एकता कपूर:होस्ट बन कंटेस्टेंट की लगाएंगी क्लास; बोलीं- सलमान सर नहीं थे, इसलिए आ रही हूं

Share News

इस बार एकता कपूर बिग बॉस-18 के एक एपिसोड को होस्ट करती हुई नजर आएंगी। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान एकता कपूर ने शो को होस्ट करने से लेकर अपनी अपकमिंग फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के बारे में खुलकर बात की। बिग बॉस में क्या कुछ खास करने वाली हैं?
बिग बॉस-18 के इस हफ्ते के एक एपिसोड को मैं होस्ट करूंगी। इस दौरान जहां कई खुलासे होंगे, तो दूसरी ओर मैं अपनी अपकमिंग फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का प्रमोशन भी करूंगी। जब आपको शो को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया, तो आपका क्या रिएक्शन था?
वैसे तो मुझे किसी भी शो को होस्ट करने का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है, और मैं एक कैमरा पर्सन भी नहीं हूं। लेकिन इस बार सिचुएशन थोड़ी अलग थी। पहले तो मैंने सोचा कि फिल्म का प्रमोशन भी हो जाएगा, और दूसरा सलमान सर भी नहीं थे, इसलिए मैं राजी हो गई। द साबरमती रिपोर्ट में क्या नया है?
द साबरमती रिपोर्ट एक ऐसी घटना पर आधारित फिल्म है, जिसे पहले लोगों ने एक हादसा कहा था। कई फिल्मों में गोधरा कांड के बारे में बताया गया है, लेकिन सबरमती ट्रेन के जलने के बारे में बहुत कम ही बताया गया है। यह हमारे देश का एक बहुत बड़ा मोमेंट था। जैसे अमेरिका में 9/11 हुआ और सबको उसके बारे में जानकारी थी, वैसे ही इंडिया में साबरमती ट्रेन जली, लेकिन आज तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वास्तव में वहां क्या हुआ था। इसलिए यह फिल्म हम सभी भारतीयों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *