Saturday, January 11, 2025
Latest:
Entertainment

बिग बॉस फेम सना खान दूसरी बार बनीं मां:बेबी बॉय को दिया जन्म; 2020 में मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती अनस सईद से रचाई थी शादी

Share News

बिग बॉस फेम सना खान एक बार फिर मां बनीं हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को सना ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। बता दें, सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है। वक्त आने पर झोलिया खुशियों से भर देता है।’ इसके अलावा, सना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी डाला है, जिसमें उनके पति मुफ्ती अनस सईद अपने बेटे को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। सना के पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस जमकर कमेंट्स कर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। हाल ही में सना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का किया था ऐलान
सना खान ने एक महीने पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे एक अच्छी औलाद दें। बेशत आप ही दुआएं सुनने वाले हैं।’ 2020 में सना ने की थी शादी
सना ने अक्टूबर 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद उन्होंने 21 नवंबर 2020 को इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से सूरत में शादी कर ली थी। 2023 में सना ने अपने पहले बच्चे सईद तारिक जमील का वेलकम किया था। ———– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. दूसरी बार मां बनने जा रहीं सना खान:सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी, बोलीं- हमारा नन्हा मेहमान आने वाला है बिग बॉस फेम सना खान दोबारा मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से सना को उनके दोस्तों और फैंस से बधाइयां मिल रही हैं। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *