Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

‘बिग बॉस’ का 19 सीजन हुआ कन्फर्म!:सलमान खान ही करेंगे शो को होस्ट, जानिए कब से हो सकता है ऑन एयर

Share News

एक्टर सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। कहा जा रहा था कि कलर्स टीवी और प्रोडक्शन हाउस बनीजाय एशिया के बीच अनबन के चलते इस बार शो कैंसिल हो सकता है, लेकिन अब फैंस के लिए राहत की खबर है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 19 अब कन्फर्म हो गया है और शो जरूर आएगा। इसे एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोड्यूस करेगा। सबसे खास बात ये है कि इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान जून के आखिरी हफ्ते में शो के पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। शो जुलाई में ऑनएयर हो सकता है। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। शो को रोकने की बात की खबरें आई थीं
गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शो के बड़े स्पॉन्सर के पीछे हटने की वजह से इसका बजट मुश्किल में आ गया है। इसी वजह से शो को रोकने की बात हो रही थी। इसके अलावा खबरें ये भी थीं कि शो को सोनी टीवी पर शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि प्रोडक्शन हाउस और कलर्स टीवी के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज चल रहे हैं। सलमान खान और बिग बॉस का रिश्ता
सलमान खान साल 2010 से बिग बॉस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने सीजन 4 से शो को होस्ट करना शुरू किया था और तब से वे बिग बॉस का चेहरा बन गए हैं। इससे पहले शो को कई अलग-अलग सेलेब्रिटी होस्ट कर चुके हैं। पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था और दूसरे की होस्ट शिल्पा शेट्टी थीं। वहीं, अमिताभ बच्चन ने बिग बॉस के तीसरे सीजन को होस्ट किया था। इसके बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस के होस्ट हैं। बिग बॉस डच शो ‘बिग ब्रदर’ के फॉर्मेट पर आधारित है। भारत में इसकी शुरुआत 3 नवंबर 2006 को हुई थी। आज इसकी गिनती देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में होती है। हर साल बिग बॉस नए ट्विस्ट और नए कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है। सलमान की होस्टिंग ने इस शो को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। हिंदी के अलावा बिग बॉस के कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मराठी वर्जन भी खूब पसंद किए जाते हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ शूटिंग शुरू होने से पहले ही सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता फिर से गहरा गई है। हाल ही में गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो अलग-अलग घुसपैठ की घटनाएं सामने आईं, जिससे सलमान की Y+ सिक्योरिटी और भी कड़ी कर दी गई है। बता दें कि कल सलमान खान के घर में एक बार फिर एक शख्स के घुसने का मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 20 मई की है। खुलासा गुरुवार को हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 23 साल के आरोपी का नाम जीतेंद्र कुमार है और छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। 2 दिन में यह दूसरी घटना थी। इस पहले ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। इसे भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। दोनों मामलों की जांच जारी है। बांद्रा में FIR दर्ज, आरोपी को एक बार भगाया तो फिर लौट आया सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज की है। संदीप ने बताया कि 20 मई की सुबह 09:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया। मैंने उसे समझाया और उसे चले जाने को कहा। इस पर आरोपी ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। संदीप ने कहा कि वह शख्स शाम करीब 7:15 बजे फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर प्रवेश कर गया। मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ पिछले महीने धमकी मिली थी, कार बम से उड़ाएंगे 14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर फायरिंग हुई थी। उसके ठीक एक साल बाद पिछले महीने 14 अप्रैल 2025 को सलमान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अज्ञात शख्स ने वॉट्सएप मैसेज कर सलमान की कार को बम से उड़ाने की बात कही। मैसेज में लिखा था- हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे। मुंबई की वर्ली पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस केस में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *