Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

बिग बी को पसंद आई थी रतन टाटा की सादगी:बोले- एक बार एयरपोर्ट पर उनके पास कैश नहीं था, तब मुझसे मदद मांगी थी

Share News

रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया था। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में रतन टाटा को याद किया। अमिताभ बच्चन ने कहा ‘एक बार हम दोनों सेम फ्लाइट से लंदन की यात्रा कर रहे थे। उस समय उनके पास कैश नहीं था तो उन्होंने मुझसे कुछ रुपये मांगे थे।’ अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मैं बता नहीं सकता कि रतन टाटा क्या आदमी थे। सच में वह एक बहुत अच्छे और साधारण इंसान थे। एक बार हम लोग लंदन जाने के लिए एक ही फ्लाइट में बैठे थे। वह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर साथ में उतरे थे। लेकिन जो लोग उन्हें एयरपोर्ट से पिक करने आए थे वह जा चुके थे। ऐसे में मैंने उन्हें साइड में खड़े देखा और वह फिर फोन बूथ पर चले गए किसी को कॉल करने। लेकिन फिर वह मेरे पास आए और बोले कि अमिताभ क्या मैं तुमसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं। मतलब मुझे यकीन नहीं हुआ कि वह कितने साधारण इंसान थे।’ अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘एक बार मेरे दोस्त और रतन टाटा ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उस दौरान रतन टाटा ने मेरे दोस्त से कहा था क्या तुम मुझे घर छोड़ सकते हो? मैं तुम्हारे घर के पीछे ही रहता हूं। मेरे पास कार नहीं है। बिग बी कहते हैं यह बिल्कुल अविश्वसनीय जैसा था।’ बता दें, रतन टाटा और अमिताभ बच्चन ने पहले भी मिलकर काम किया है। टाटा की प्रोडक्शन कंपनी, टाटा इन्फोमीडिया लिमिटेड ने अमिताभ की फिल्म ऐतबार को फंड किया था। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई। रेडिफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा समूह को इस फिल्म पर लगभग 3.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके बाद उन्होंने फिल्म उद्योग से बाहर जाने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *