बालों पर नींबू इस्तेमाल करने का जानें सही तरीका, हर नुस्खा है कमाल
Hair Care Tips: गर्मी के मौसम में हमें बाल और स्किन की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. गंदगी और पसीने के कारण हेयर और स्किन में चिपचिप की समस्या से हेयर लुक और सेहत दोनों पर असर पड़ सकता है. इस मौसम में लेमन जूस का यूज हेयर और स्किन केयर के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसमें कुछ सावधानियां रखना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो बाल की सेहत बेहतर होने के बदले और बिगड़ सकती है.