बाली उमर और नॉन एल्कोहलिक भी…फिर क्यों बच्चों को शिकार बना रही यह बीमारी
Fatty Liver Problems In Children: आजकल बच्चों में भी फैटी लिवर की समस्या देखी जा रही है. इस बीमारी के पीछे कहीं न कहीं पैरेंट्स भी जिम्मेदार हैं. एक्सपर्ट तो यहां तक कहते हैं कि, असल में इस बीमारी की शुरुआत मां के प्रेग्नेंसी पीरियड से ही हो जाती है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं आखिर बच्चों में इस बीमारी की असल वजह क्या है-