Latest बालासोर: छात्रा के आत्मदाह मामले में क्या-क्या हुआ? अगले 24 घंटे अहम; सीएम बोले- जरूरत पड़ी तो एयरलिफ्ट करेंगे July 13, 2025 shishchk Share Newsइससे पहले शनिवार को फकीर मोहन स्वायत्तशासी महाविद्यालय की एक छात्रा ने अपने शिक्षक की ओर से कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में आत्मदाह का प्रयास किया था। साहू को बालासोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।